• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय में खेल महोत्सव एवं “सृजन” का समापन

Jan 12, 2023
Sports Festival 'Srijan' comes to an end

अंडा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय में त्रि–दिवसीय खेल महोत्सव एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “सृजन” 2022–23 का समापन जनवरी को हो गया. प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि जहां अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग डॉ. सुशील चंद्र तिवारी थे वहीं दूसरे दिन की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य की एवरेस्ट पर्वतारोही विजेता नैना धाकड़ थीं. अंतिम दिवस के मुख्य अतिथि राजन कुमार दुबे, अध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय थे.
प्रथम दिवस लंबी कूद, ऊंची कूद बालक/बालिका, कबड्डी बालक/ बालिका, खो-खो बालक /बालिका वर्ग में प्रतियोगिता हुई. द्वितीय दिवस में 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ बालक/ बालिका, गोला फेंक बालक/बालिका, वॉलीबॉल बालक/ बालिका और शतरंज बालक/बालिका वर्ग में खेल आयोजन के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के सुस्वादु व्यंजनों से सुसज्जित एक आनंद मेले का आयोजन भी किया गया. अंतिम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एकल और सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन हुआ. इस “सृजन” कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रतिभागी बड़ी संख्या में भाग लिए. मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस खेल महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से खेल के प्रति रुचि जागृत होती है जिससे प्रतिभागी असंभव को भी संभव कर सकता है इस प्रकार यह 3 दिवसीय “सृजन” कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ. जिसमें महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक सदस्यों एवम विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा.

Leave a Reply