• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय में युवा महोत्सव, “विकसित युवा – विकसित भारत”

Jan 16, 2023
Yuva Mahotsav at Shaildevi Mahavidyalaya

अंडा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी की जयंती महाविद्यालय के योग एवं दर्शन विभाग एव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वाधान तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों व अनेक विद्यार्थीयों की उपस्थिति में संपादित हुआ. मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रभार डॉ. के. एन. मिश्रा थे. उन्होंने स्वामीजी की बुद्धिमानी और विवेकी बचपन का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन हिमांशु केशरवानी (सहायक अध्यापक योग एवं दर्शन विभाग) तथा श्री संतोष देवांगन(राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा किया गया. कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में हिमांशु केशरवानी ने स्वामी जी के द्वारा दिए गए “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” का विश्लेषण करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया.तदोपरांत बी.एड. के प्रथम अर्धन्यास के विद्यार्थियों के द्वारा “युवाओं की नशा मुक्ति” केंद्रक नाट्य प्रस्तुत कर ध्यान आकर्षित किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक के विद्यार्थी त्रिलोचन सिन्हा, भीषण यादव, कमल नारायण व खिलेन्द्र द्वारा भी अपने युवा साथियों का उत्साह बढ़ाया.

Leave a Reply