• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

Feb 10, 2023
Sports Day at Confluence College

राजनांदगांव. कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय, रूबी डान प्राचार्य नर्सिग कॉलेज के द्वारा ओलंपिक चिन्हित गुब्बारों को आसमान में उड़ा कर इसका आगाज किया. बी.एड.के विद्यार्थियों द्वारा योग नृत्य, जुंबा जैसे शारीरिक दृढ़ता को प्रभावित करने वाले व्यायाम तथा अन्य गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई.
इस अवसर पर 100 मी. दौड़ , गोला फेंक, बैडमिंटन, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, एवम आर्मेरेसलिंग कराए गए, साभी विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया. दौड़ में दिव्यांशु बी.कॉम के छात्र पेमिन बी.एस.सी नर्सिंग की छात्र ने प्रथम स्थान, गोलाफेंक में सूरज बी.एड. प्रथम स्थान नीलम बैडमिंटन में कोमल साहू बी.एड. , रिया नर्सिंग छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किए वही दूसरी ओर अध्यापकगणों के उत्साह को भी दिशा देते हुवे उनके बीच प्रतियोगिता कराई गई जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे मैडम ने गोला फेंक में प्रदर्शन कर प्रथम स्थान लिया, रूपेश श्रीवास्तव आर्मरेसलिंग में प्रथम स्थान लिया ।इसी प्रकार नर्सिंग तथा बी.एड. दोनों विभाग के प्राध्यापकों के बीच खेल एवम् भाईचारा का माहोल देखा गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मयंक देवांगन खेल ऑफिशियल तथा नर्सिंग विभाग के , यू.जी. विभाग के सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया. क्रीड़ा अधिकारी नंदिता महंत के कहा कि खेल केवल प्रदर्शन नहीं, अपितु स्वयं के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक,भौतिक आयामों को सुदृढ़ बनाना तथा विकसित करना होता है, इस लिए हर दिन खुद के खेल के एक विधा में जरूर सम्मिलित करें.

Leave a Reply