• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तामस्कर साइंस काॅलेज दुर्ग में वार्षिक खेल उत्सव सम्पन्न

Feb 10, 2023
Annual Sports at Science College

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 7 फरवरी को वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया. वार्षिक खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में डाॅ. राजेन्द्र चौबे उपस्थित थे. 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, गोला फेक उंची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय विद्यार्थी ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
एवं महाविद्यालय के क्रीडा समिति के संयोजक डाॅ. अभिनेष सुराना एवं क्रीडा समिति के अन्य सदस्य डाॅ. ए.के. खान, डाॅ. जी.एस. ठाकुर, डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. राकेश तिवारी, डाॅ. दिव्या मिंज, डाॅ. अलका मिश्रा तथा महाविद्यालय की विशिष्ट प्राध्यापक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. अनिल कश्पय, डाॅ. सुकुमार चटर्जी, डाॅ. थानसिंह वर्मा, डाॅ. हरजिंदर पाल सलूजा, डाॅ. गोविन्द गुप्ता, विकास स्वर्णकार, डाॅ. सुनीता मैथ्यू उपस्थित थे.


100 मी. दौड़ में रोबिन एवं रोशनी प्रथम रहे. 200 मी. दौड़ छात्र/छात्रा में छबिता एवं अभिषेक नेमा प्रथम रहे. गोला केन्द्र में रेशमा और लेखराम प्रथम रहे. विजेता एवं उपविजेता छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौबे एवं क्रीडा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने बधाई और शुभकामनाऐं दी.

Leave a Reply