• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में वाटर ट्रीटमेन्ट टेक्नोलाॅजी पर वैल्यू एडेड कोर्स

Feb 10, 2023
Value Added Course in Patankar College

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा डीबीटी स्टाॅर काॅलेज स्कीम के तहत वाटर ट्रीटमेन्ट टेक्नोलाॅजी पर पन्द्रह दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चंद्र तिवारी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कोर्स छात्राओं के कौशल विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास में सहायक होते है. विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स के लिये छात्राओं में अत्यन्त उत्साह था. विज्ञान संकाय की कुल 265 छात्राओं ने इस हेतु पंजीयन कराया.
कोर्स की प्रभारी डाॅ. यास्मीन फातिमा परवेज ने बताया कि इस कोर्स को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दो हिस्सों में बांटा गया था. कोर्स के पाँच माॅड्यूल्स 1. जल की विशिष्ठता, 2. जल की विशेषतायें, 3. बाॅयलर की परेशानियाँ, 4. पानी की क्षारियता, 5. प्रौद्योगिकी उपचार पर विभिन्न विशेषज्ञ -डाॅ. संतोष सार, डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. यास्मीन फातिमा परवेज, मधु चन्द्राकर, नेहा यादव ने व्याख्यान दिया एवं इस पर प्रायोगिक कार्य कराये गये.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये.

Leave a Reply