• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 13 मार्च से प्रारंभ, तैयारी पूरी

Mar 11, 2023
Degree course exams to commence on 13th

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 13 मार्च से प्रारंभ हो रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय में 5383 छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल हो रही है। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा की तैयार पूर्ण कर ली गयी है तथ सभी पालियों के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। प्रातः सत्र में 1553 विज्ञान संकाय के परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा दोपहर सत्र में 11 बजे से वाणिज्य संकाय के पर्चे होंगे जिसमें 2128 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कला संकाय की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से होगी जिसमें 1702 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नकल की रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाविद्यालय स्तर पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की जावेगी तथा अनुचित साधन का प्रयोग नहीं की अपील की गई है। प्रातः सत्र की परीक्षा के लिए डाॅ अनिल जैन तथा दोपहर तीन बजे के सत्र के लिए डाॅ डीसी अग्रवाल केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। प्राचार्य स्वयं 11 बजे के सत्र के लिए केन्द्राध्यक्ष रहेंगे।

Leave a Reply