• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वीवायटी पीजी कालेज में कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए नेट कार्यशाला

Apr 28, 2023
NET for Commerce in VYT College

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पीजी महाविद्यालय दुर्ग के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत यूजीसी नेट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पीजी कक्षा एमकाम के विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इस कार्यशाला में नेट विषय के सिलेबस प्रथम पेपर एवं द्वितीय पेपर की जानकारी प्रदान की गई. कार्यशाला में विशेष पैनल के माध्यम से ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया गया. प्रथम दिवस महिमा जोबनपुत्रा, द्वितीय दिवस कुंदन जांगड़े व तृतीय दिवस ओमप्रकाश वर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.
कार्यशाला में विभाग के अध्यक्ष डॉ एचपी सिंह सलूजा के द्वारा विद्यार्थियों को यूजीसी नेट की उनके भावी जीवन में उपयोगिता बताते हे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में डॉ एसएन झा, डॉ प्रदीप जांगड़े, डॉ लाली शर्मा, हर्षा सिरमौर, दिव्या साहू, निशित साहू, सोमनाथ डनसेना सम्मिलित रहे।

Leave a Reply