• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में टैगोर जयंती पर छात्राओं ने बनाए पोस्टर

May 10, 2023
Tagore Jayanti in Girls College Durg

दुर्ग। शास. डाॅ. वा.वा पाटणकर कन्या स्ना. महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी एवं टैगोरजी के साहित्य के विषय में सविस्तार बताया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने बताया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर जी किस तरह से शांतिनिकेतन से जुड़े हुए थे और उनकी रचनाएँ किस भाव की हुआ करती थीं।
डाॅ. ऋचा ठाकुर, डाॅ. यास्मीन फातिमा परवेज एवं डाॅ. मंजूलता साव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पोस्टर प्रतियोगिता में रिया बारले(बी.ए.-तृतीय) ने प्रथमस्थान, कु. प्रियाचंद्राकर (एम.ए.-द्वितीय सेम.) एवंकु. खुशबू (एम.ए.-द्वितीय सेम.) ने तृतीय स्थान तथा निबन्ध प्रतियोगिता में घन श्यामला साहू (एम.एससी. -चतुर्थ सेम.) ने प्रथम, प्रेक्षा यादव (बी.ए.-प्रथम) ने द्वितीय एवं यानिशा (एम.ए.-द्वितीय सेम.) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी विभाग की एचओडी वंदना ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मं ेविभाग की सहायक प्राध्यापक मधु पाण्डेय, रूपेश कुमार एवं वर्षा त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply