• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टॉप-10 सरकारी कालेजों में शामिल हुआ अपना साइंस कालेज

May 29, 2023
Science College Durg joins the top-10 club

दुर्ग। विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्वशासी महाविद्यालयों की टॉप-10 रैंकिग में शामिल किया गया है. यह छत्तीसगढ़ का एक मात्र महाविद्यालय है जिसे यह सम्मान मिला है. महाविद्यालय के लिए तो यह हर्ष का विषय है ही इससे एजुकेशन हब भिलाई-दुर्ग की भी ख्याति बढ़ी है. महाविद्यालय को इस सूची में 9वां स्थान मिला है.
अप्रैल 2023 को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा ऑटोनाॅमस कॉलेज का रैंकिंग जारी किया गया. इस रैंकिंग में 188 सरकारी महाविद्यालय जिन्होंने स्वायत्त स्थिति के लिए अर्हता प्राप्त की है और राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रणाली के भीतर सम्मान का एक विशेष स्थान रखते हैं, ने भाग लिया. एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा महाविद्यालय को फैकल्टी दक्षता और स्किल के लिए 200 में 151, फैकल्टी विकास – कल्याण के लिए 100 में 68, करिकुलम और पेडागॉजी के लिए 100 में 67, प्लेसमेंट के लिए 100 में 60, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 100 में 71, लीडरशिप गवर्नेंस क्वालिटी के लिए 100 में से 70 अंक दिए गए. इस प्रकार कुल 700 में से 487 अंक प्राप्त कर इस महाविद्यालय ने देश में 9वा और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की.
प्राचार्य, डॉक्टर आर एन सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को दिया जिनके प्रयासों और सहयोग ने इस महाविद्यालय को देश के टॉप 10 में पहुंचाया।

Leave a Reply