• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Jun 9, 2023
Industrial Visit of Confluence College

राजनांदगांव. कानफ्लुएंस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण किया. बी.काम और बीबीए के छात्र औद्योगिक भ्रमण का हिस्सा बने. इसका मुख्य उद्देश्य अनुभवात्मक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना था जिसके लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. विद्यार्थियों ने पी एस स्टील प्राइवेट लिमिटेड स्टील कंपनी टेढ़ेसरा एवं डीमार्ट, नेहरू नगर का भ्रमण किया. जहां विद्यार्थियों ने स्टील उत्पादन की विधि, मैनेजमेंट, सेलिंग, परचेसिंग, प्रोडक्ट पैकेजिंग, डिस्काउंट के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने यह भी जाना की वर्तमान युग में कंप्यूटर का व्यापक उपयोग किस तरह किया जा रहा है जिससे हर काम को आसान बनाया जा सकता है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय ने कहा कि इस तरह का भ्रमण से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होता है और उनके अंदर सृजनात्मकता का गुण विकसित करता है.

Leave a Reply