• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय ने फिर मारी बाजी, 97% नतीजों के साथ शीर्ष पर

Jun 21, 2023
Voters Quiz in SSMV Bhilai

भिलाई। बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने एक बार फिर बाजी मार ली है. महाविद्यालय का कुल परीक्षाफल 97% रहा. विश्वविद्यालय का परीक्षाफल इस बार 59% पर रुक गया. उल्लेखनीय है कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई छत्तीसगढ़ का पहला नैक मान्यता प्राप्त ए ग्रेड निजी महाविद्यालय है.
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय छात्रों को बेहतर शिक्षा और समग्र बौद्धिक विकास देने में विश्वास रखता है. विश्वविद्यालय के परिणामों में यह हमेशा प्रतिफलित होता आया है. इस बार भी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के छात्रों ने अन्य विषयों के समान प्रदर्शन बीएससी में भी किया और 97% परिणामों के साथ विवि में शीर्ष पर रहे.
प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने इस प्रदर्शन के लिए स्टाफ और छात्रों की सराहना की और भविष्य में भी इस सफलता को बनाए रखने का आग्रह किया. डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने भी पूरी विज्ञान टीम की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की सफलता न केवल हमें गौरवान्वित करती है बल्कि दूसरों को भी अपनी क्षमता बढ़ाने और अधिक ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

Leave a Reply