• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के बीएड एवं एमएड का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

Jul 12, 2023
SSSSMV BEd MEd students shine in exams

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड एवं एमएड चतुर्थ सेमेस्टर के नतीजों में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा.
बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा युक्ति साहू ने 87.64℅ अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. बबली यादव एवं चंचल साहू ने 85.23% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा डिंपल साहू ने 84.64% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, पंकज कुमार ने 84.58% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, योग्यता ने 84.52% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान अर्जित किया.
एमएड चतुर्थ सेमेस्टर की निम्मी रोशन ने 87.11% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय मे प्रथम स्थान, स्वपनिल् नीति ने 86.67% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, पूनम चौधरी ने 86.44% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, प्रियंका चौहान ने 84.89% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, श्वेता पडडा ने 84.44% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान अर्जित किया. विद्यार्थियों ने अपनी सफलताका श्रेय शिक्षा विभाग की समस्त प्राध्यापिकाओं के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं समय-समय पर आयोजित नियमित मूल्यांकन को दिया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में रेमेडियल क्लास, आंतरिक परीक्षा, मॉडल परीक्षा एवं विषय संबंधी आयोजित अतिथि व्याख्यान से उन्हें विशेष लाभ प्राप्त हुआ.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजलि शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. दीपक शर्मा एवं शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सीओओ डॉ मोनिषा शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, उप प्राचार्य डॉ अजरा हुसैन, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम निकुम्भ एवं समस्त प्राध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु बधाइयां प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply