• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज व खंडेलवाल महाविद्यालय की बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Aug 19, 2023
JGSCE signs MoU SBLK College

भिलाई। जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं सेठ बद्री लाल खंडेलवाल कॉलेज दुर्ग के मध्य एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. व्ही सुजाता एवं सेठ बद्री लाल खंडेलवाल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. उमाकांति सिंह उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. व्ही सुजाता ने बताया कि यह अनुबंध आगामी तीन वर्षों के लिए किया गया है, जिसमें दोनों महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षार्थी संसाधनों व शैक्षणिक परिप्रेक्ष्य को साझा कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि दोनों महाविद्यालयों के बीच प्रायोगिक गतिविधियाँ अतिथि व्याख्यान, वेवीनार, सेमीनार, कार्यशालाएँ, मूल्य आधारित पाठ्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किये जायेंगे,जिनके माध्यम से हम शिक्षार्थियों के ज्ञान, कौशल, आत्मविश्वास एवं उपलब्ध्यिों का बेहतर विकास कर सकेंगे।महाविद्यालय केे प्राध्यापक गण अपने-अपने विषयों से संबंधित शोध, ज्ञान एवं अनुभवों को एक दूसरे से साझा करके बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल कॉलेज की प्राचार्या डॉ.उमाकांति सिंह ने अपने वक्तव्य में जगद्गुरू कॉलेज के साथ हुए अनुबंध के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस अनुबंध के माध्यम से दोनों महाविद्यालयों की गुणवत्ता में निश्चित रूप से इजाफा होगा।
प्राचार्या डॉ. व्ही. सुजाता ने खंडेलवाल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. उमाकांति सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्रीमती मधुमिता सरकार, नैक संयोजक सुश्री श्रद्धा भारद्वाज, खंडेलवाल कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अर्चना षडंगी एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती अर्चना तिवारी, जगद्गुरु महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply