• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

Sep 16, 2023
First Aid training in Confluence College

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूऐंस महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस एवं आईक्यूएसी विभाग द्वारा विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर अतिथि व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कॉन्फ्लूऐंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहायक प्राध्यापक रेखचंद साहू, व्याख्याता के रूप में उपस्थित थे।
इन्होंने प्राथमिक चिकित्सा एवं इसके महत्व को समझाते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा अस्पताल से पहले दी जाने वाली चिकित्सा है। उन्होंने कहा कि समय पर प्राथमिक चिकित्सा का मिलना जीवन के लिए वरदान हो सकता है और इसी महत्व को समझाने के लिए हर साल सितंबर की दूसरे शनिवार को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है।यूथ रेड क्रॉस प्रभारी धनंजय साहू ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा देना बहुत जरूरी होता है जिसका मुख्य उद्देश्य अप्रिय घटना से लगने वाली चोटों, प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से जीवन बचाना और समाज में जागरूकता लाना है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि जीवन बहुत अमूल्य होता है और हर व्यक्ति के पास अपने जीवन को स्वस्थ्य रखने का मौलिक अधिकार होता है उन्होंने कहा कहा कि फर्स्ट एड बॉक्स हर कोई रख सकता है जिसमें कॉटन,कैंची,बैंडेड,डिटॉल, मेडिकल प्रूव्ड मलहम, हैंड सेनीटाइजर जैसी जरूरी वस्तुएं होनी चाहिए जिससे लोगों की समय पर जान बचाई जा सके
महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, डॉ मनीष जैन और आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इस व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि किसी अप्रिय घटना जैसे एक्सीडेंट आदि की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए जिससे परिस्थितियों को परखकर हम प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा सकें। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक को विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply