• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हर शिखर तिरंगा यात्रा कल पहुंचेगी रायपुर, गौरलाटा पीक पर फहराएगी तिरंगा

Sep 4, 2023
Shikhar Tiranga team to reach Raipur on Teachers Day

रायपुर. भारत के हर राज्य के उच्चतम बिंदु पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के एक अद्वितीय अभियान, हर शिखर तिरंगा (एचएसटी) मिशन के हिस्से के रूप में, राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस) की टीम 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगी। 6 सितंबर 2023 को टीम डॉ. नम्रता सिंह के साथ गौरलाटा पीक (1225 मीटर (छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा स्थान) पर तिरंगा फहराएगी.
डॉ नम्रता सिंह ने 3 लाख किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दो बार ऑल इंडिया मोटरसाइकिल राइड की है। भिलाई की बेटी नम्रता ने ग्रामीण और शहरी भारत की महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर पर 200 से अधिक सेमिनार आयोजित किए हैं। इस कठिन मिशन में शामिल होने वाली 14 सदस्यों की टीम का नेतृत्व मेरे कर्नल रणवीर सिंह जामवाल एसएम, निदेशक एनआईएमएएस कर रहे हैं, जिनके पास तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड है और वह कई राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता भी हैं।
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के इस सफल अभियान के लिए पूरा समर्थन व्यक्त किया है।

Leave a Reply