• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजन

Nov 1, 2023
National Unity Day in Bharti University

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में 31 अक्तूबर मनाया गया. आयोजन में राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह तथा ‘‘एकता के लिए दौड़’’ संपन्न की गईं।
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने कई रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारत के लौह पुरुष और भारतीय गणराज्य के संस्थापक नेताओं में से एक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
शपथ ग्रहण समारोह तथा ‘एकता के लिए दौड़’ में समस्त संकायों के विद्यार्थियों तथा स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता देकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। आयोजन में डॉ. चांदनी अफसाना, डॉ. समन सिद्दीकी, डॉ. रोहित कुमार वर्मा, सपना पाठक, श्रुति राव, अपूर्वा चन्द्राकर, दुर्गा श्रीवास्तव आदि प्राध्यापकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply