• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में मानवाधिकार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Dec 13, 2023
Human rights day in Girls College Durg

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वाॅ. वाॅ. पाटणकर कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का मूल उद्देश्य सभी को अपने अधिकारो तथा कर्तव्यों के प्रतिजागरूक रहना चाहिए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी. सी. अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रति वर्ष 10 दिसबंर को यह अकाल दिवस एक आम नागरिक या जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा यादव ने मानव अधिकार को पंथ, जाति, वंश, नस्ल, धर्म से ऊपर उठकर प्रदत है। मनुष्य में सामाजिक, आर्थिक, नैतिक, राजनैतिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए यह मार्ग प्रशस्त करता है।
भाषण प्रतियोगिता में बी.काम. प्रथम वर्ष की कु आर्या अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर कु मानसी रही। तृतीय स्थान पर कु गीतु यादव रही। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की, कु. दीक्षा सिन्हा और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्रा कु. ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर कु. पूजा साहू, व तृतीय स्थान पर कु. उज्जवला राजपूत और कु. दुर्गेश साहू रही। कार्यक्रम के संयोजन में डाॅ. अल्का दुग्गल, डाॅ. ऋतु दुबे, डाॅ. मंजुलता साव तथा कु मधु पाण्डेय ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply