• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह

Jan 29, 2024
Annual Sports prize giving in Girls College Durg

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग द्वारा वार्षिक क्रीड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल थे। प्राचार्य महोदय ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ क्रीड़ा के क्षेत्र में छात्रायें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती है और जो उपलब्धियाँ प्राप्त करती है वह संस्था के लिये गौरव की बात है। इससे एक ओर जहाँ व्यक्तित्व का विकास होता है वहीं कॅरियर बनाने के लिये उचित अवसर भी प्राप्त होता है।
महाविद्यालय के खिलाड़ियों को जिन्होंने विश्वविद्यालय के अंतर पूर्वी क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है उन्हें पुरस्कृत किया गया। तैराकी प्रतियोगिता में कु. धनु ओझा, कु. डिलेश्वरी ओझा, व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में कु. प्रिया शिखा, कु. दीप्ति राठौर, कु. राखी सिंह, कु. तोमेश्वरी जंघेल। क्रिकेट प्रतियोगिता में कु. मीनाक्षी मौर्या, कु. मानसी सिंह ठाकुर, कु. मोनिका, कु. जागृति कुमेटी। हाॅकी प्रतियोगिता में कु. सृष्टि गुप्ता जिन्हें ग्यारह सौ रूपये प्रदान की गई। अन्य वार्षिक स्पर्धाओं (फुगड़ी, डाॅजबाॅल, कुर्सीदौड़, मटकाफोड़, कैरम, शतरंज) के विजेता को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के संयोजक एवं विभिन्न हाउस प्रभारी, प्राध्यापकगण एवं छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे, क्रीड़ाधिकारी एवं श्री जागृत ठाकुर तथा आभार प्रदर्शन क्रीड़ा समिति के संयोजक डाॅ. सुषमा यादव ने किया।

Leave a Reply