• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Gobar Utpad Cowdung Products

Nov 29, 2020

Cowdung Product fetch good income Godhan Nyay Yojana

भिलाई। जिस गोबर को लोग इधर उधर फेंक कर सड़ने या सूखने देते थे, अब वही महिलाओं की मोटी कमाई का जरिया बन गया है। गोबर को एकत्रित कर न केवल खाद बनाई जा रही है बल्कि गोबर-मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं के मिश्रम से तैयार उत्पाद हाथों हाथ बिक रहे हैं। इस काम में संलग्न महिलाओं ने इस सीजन में लाखों रुपए की कमाई की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना को इससे सार्थकता मिली है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी केंद्रों में गोबर का क्रय कर इससे वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply