• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Cardiologist Dr Aslam Khan

Feb 25, 2021

Miracle happens at Sparsh Hospital Bhilai

भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आए एक मरीज ने सम्पूर्ण चिकित्सा जगत को हैरान कर दिया है। राजनांदगांव के इस 61 वर्षीय मरीज को दिल का दौरा पड़ा था। 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त निकल जाने के बाद उसे स्पर्श लाया गया था। जब मरीज को यहां लाया गया उसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसकी नब्ज डूब चुकी थी, बीपी शून्य दिखा रहा था। एंजियोप्लास्टी के बाद भी यही स्थिति बनी रही पर चिकित्सकों ने हिम्मत नहीं हारी। कोशिशें जारी रही और 5 दिन बाद नब्ज पकड़ में आ गई और बीपी भी सामान्य होने लगा। दो हफ्ते बाद मरीज अब पूरी तरह सामान्य है।

Related Post

Leave a Reply