• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Hypertension

Mar 9, 2021

Hypertension awareness talk in Mobile Medical Unit Camp

भिलाई। इंडियन हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव के अंतर्गत आज डॉ. उरविन शाह ने हाइपरटेंशन के बारे में मरीजों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब भी किसी मरीज या व्यक्ति का बीपी चेक किया जाता है, तो कई दफा रिपोर्ट में आंकड़े के साथ पॉइंट में आती है। इस पॉइंट को भी मरीजों को नोट करना आवश्यक है, इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता। हाइपरटेंशन कंट्रोल करने के लिए पॉइंट भी एक महत्वपूर्ण कारक है। बीपी चेक कराने के बाद इसके आंकड़े की सही जानकारी होने पर मरीजों को इसी के मुताबिक इलाज कराना आवश्यक है। इससे दवाई लेने की सही मात्रा का भी पता चलता है।

Related Post

Leave a Reply