• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इन्टर स्टील प्लांट बॉस्केटबाल में फायनल आज

Nov 13, 2014

inter steel basket ball, rajesh patelभिलाई। इस्पात संयंत्र, टाटा स्टील प्लांट, आईआईएनएल, विशाखापट्नम एवं आईएसपी बर्नपुर एसपीएसबी इंटर स्टील बास्केटबाल स्पर्धा के सेमीफायनल में पहुंच गए हैं। बीएसपी पिछले 13 वर्षों से इस ईवेन्ट का विजेता रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा पंत स्टेडियम बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स, सेक्टर-1 में आयोजित एसपीएसबी इन्टर स्टील बॉस्केटबाल स्पर्धा के दूसरे दिन काफी रोचक लीग मुकाबले खेले गये। टाटा स्टील प्लान्ट ने एलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर को 61-34 अंकों से परास्त किया। टाटा की ओर से विशाल ने 28 अंक, भावेश ने 10 अंक, उज्जवल ने 06 अंक, जे. सुनील ने 04 अंक बनाये, जबकि एलॉय स्टील प्लांट की ओर से सत्या ने 14 अंक तथा मुकेश ने 14 अंक बनाये। दूसरे मैच में आईएसपी बर्नपुर ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 49-23 अंकों से परास्त किया। दुर्गापुर की ओर से पंकज डे ने 16 अंक तथा समीर ने 08 अंक बनाये, तथा दुर्गापुर स्टील प्लांट के ठाकुर ने 10 अंक बनाये। बुधवार को खेले गए सेमीफायल में बीएसपी के खिलाड़ी साजु, इकबाल, अजय, किरण एवं साजी ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन सरजीत चक्रबर्ती ने किया।
राजेश पटेल ने बताया की भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने बहुत ही कड़ा अभ्यास किया है और टीम में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम पिछले 13 वर्षों से इन्टर स्टील प्लांट बॉस्केटबाल स्पर्धा जीतते आ रही है।

Leave a Reply