• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लगातार 14वीं बार बीएसपी बना चैम्पियन

Nov 14, 2014

bsp, basket ball, winner, inter steel basket ballभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की बास्केटबाल टीम ने लगातार 14वीं बार इंटर स्टील बास्केटबाल स्पर्धा जीत ली है। पंत स्टेडियम भिलाई के बास्केटबाल काम्पलेक्स में आयोजित इस स्पर्धा में मेजबान टीम ने आईएसपी बर्नपुर को 74-20 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं द्वारा आयोजत इस स्पर्धा में मेजबान भिलाई इस्पात संयंत्र ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों से सजी भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय प्रताप सिंह ने 14 अंक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किरण पाल सिंह ने 14 अंक, विनय जनबंधु ने 6 अंक, आजू बालन ने 7 अंक, इकबाल अहमद खान ने 6 अंक, साजी टी थामस ने 8 अंक, थामस राय ने 6 अंक तथा विजय डब्ल्यु देशपाण्डे ने 7 अंक बनाये। जबकि आईएसपी बर्नपुर के रंजय ने 8 अंक और महेश ने 10 अंक बनाये।
फायनल मुकाबले एवं पारितोषिक वितरण में बीएसपी के ईडी पीएण्डए एलटी शेरपा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता कार्मिक महाप्रबंधक एचआर चौधरी ने की। विशेष अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन एवं वरिष्ठ प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद तथा उप महाप्रबंधक पीआईआर, सीएलसी एवं नागरिक सुविधाएं विभाग पीएस सतपथी उपस्थित थे।
आरंभ में बीएसपी के प्रबंधक एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल, उप प्रबंधक एसएल यादव, सहायक प्रबंधक अशोक गुण्डाले, विक्रम पुरस्कार प्राप्त साजी टी थॉमस एवं आरएस गौर ने अतिथियों का स्वागत किया।
इन्टर स्टील विजेता बास्केटबाल टीम में इकबाल अहमद खान (कप्तान), साजी टी थामस, साजु बालन, विजय डब्ल्यु देशपाण्डे, थामस राय, अजय प्रताप सिंह, किरण पाल सिंह, विनय जनबंधु, लोकेश शर्मा, शिव कुमार टीम के प्रशिक्षक आरएस गौर, तथा प्रबंधक सरजीत चक्रबर्ती थे। इस अवसर पर प्रभंजय चतुर्वेदी, मोहन दास, मोहन, धनंजय चतुर्वेदी, अशोक पंचोली, विनोद देवहरे, राजेश पाटिल, केके घसमाना, सीएम ठाकुर, रूबी डेविड, देवेश बैनर्जी, परमजीत सिंह, बीजू मैथ्यू, उत्तम डे, संजय सिन्हा, नरोत्तर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
इससे पहले आज सुबह खेले गए सेमीफायन्ल मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र ने आरआईएनएल विशाखापट्नम को 56-16 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। आईएसपी बर्नपुर की टीम बोकारो स्टील लिमिटेड को 75-61 अंकों से हरा कर फायनल पहुंची थी।
आज के मैचों के निर्णायक आर रेजीन, शशिकान्त पाण्डे, सुखदेव सिंह, परसराम, राहुल, अब्बास अली, निखिलेश शर्मा राजेश राठौर, चन्दन सिंह, अमल बाबु, स्वरूप सिंह थे। आज के कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन दीपक खरे ने किया।

Leave a Reply