• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स पहुंचा संतोष रूंगटा कैम्पस

Nov 14, 2014

sonal rungta, rungta college of engineering & technologyभिलाई। इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स में नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता लाने तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी, भिलाई में एडगेट टेक्नालॉजीस ने टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स इंडिया यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत् टीआई इंडिया एनालॉग मेकर कॉम्पीटीशन का आयोजन किया। टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स ने इस आयोजन हेतु देश के चुनिंदा कॉलेजों का ही चयन किया था।
इस कॉम्पीटीशन में स्टूडेंट्स को टीआई एनालॉग आईसी की मदद से सिस्टम लेवल डिजाईन प्रॉब्लम को ठीक करना था। 3 घण्टे की इस प्रतियोगिता में संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकम्यूनिकेशन्स ब्रांच के 111 स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। आरसीईटी, भिलाई की इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकम्यूनिकेशन्स फायनल ईयर के स्टूडेंट्स दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, गौतम कुमार तथा कृष्ण कुमार पटेल की टीम विजयी रही। इन्हें पुरस्कार के रूप में क्रोनोस कनफीगरेबल वॉच दिया गया। विजेताओं को संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्डए सोनल रूंगटा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्टूडेंट्स के नवीनतम ज्ञान तथा अनुभव प्राप्ति की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं।
गौरतलब है कि विश्व के 35 देशों में संचालित टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स वायरलेस हैण्डसेट, वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर, वीडियो, हाई परफॉरमेंस एनालॉग सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी है।
कार्यक्रम में डीन इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट इंटरफेस डॉ. हरपाल थेठी, वाईस-प्रिंसिपल श्रीकांत बुर्जे, एचओडी ललित कुमार भैया, अंकित चावड़ा तथा ईटीसी विभाग के समस्त फैकल्टी उपस्थित थे।

Leave a Reply