• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला श्रमिकों के लिए ‘नई चेतना’

Dec 13, 2014

bhilai steel plant, women labourers, nai chetanaभिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लूमिंग एवं बिलेट मिल के सभागार में समस्त मिल्स जोन के संयुक्त तत्वावधान में महिला ठेका श्रमिकों के लिये नई चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (मर्चेन्ट व वॉयररॉड मिल) आरके सिन्हा ने  कहा कि आगे भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिला ठेका श्रमिकों को इससे लाभान्वित किया जार। राजीव मेनन एवं सुषमा सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। केआर मेहरा, सहा. प्रबंधक (कार्मिक-ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) ने महिला श्रमिकों को भविष्य निधि, पेनशन स्कीम आदि की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती सुभश्री प्रशान्त, सहा. प्रबंधक ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं संतुलित आहार संबंधीे जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में 52 महिला ठेका श्रमिकों की भागीदारी रही। श्रीमती उषा साजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply