• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नि:शुल्क प्रिडिक्टीव होमियोपैथिक शिविर 22 को

Feb 20, 2015

homeopathy, bhilai, kalyan collegeभिलाई। संजीवनी आरोग्य वाहिनी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 22 फरवरी रविवार को कल्याण महाविद्यालय के परिसर में नि:शुल्क प्रिडिक्टीव होमियोपैथी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य आनुवांशिक रोगों से पीडि़त बच्चों की मुफ्त चिकित्सा करना है। शिविर में मुख्य रूप से मानसिक व शारीरिक विकलंागता से पीडि़त बच्चों के जेनेटिक रोग सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, डाऊन सिन्ड्रोम, ऑटिक म्यूटिज्म, अंधत्व, मूकबधिरता, सिकल सेल डिजिज जैसे आनुवांशिक रोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। मुम्बई से डॉ. क्षितिज जोशी, डॉ.स्मितल जुसानी, डॉ. अनुपम यादव, डॉ.विनय मिश्रा, डॉ. बिजेन्द्र पटेल यहां अपनी सेवाएं देंगे। रायपुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं छात्र सहयोग करेंगे। शिविर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक रहेगा। प्रत्येक तीन महीने में होने वाला यह 7वां शिविर है। शिविर के आयोजन में डॉ. लक्षप्रद, डॉ. राणू, डॉ. किरण कुमार, डॉ. चिन्ना वाल्यया, डॉ. दिलीप देवांगन, डॉ. सुभाश राजपाल, डॉ. दिनेश देवांगन, डॉ. हिमांशी भाटिया, डॉ. लीना, डॉ. राजेश सोनी सहयोग करेंगेे।

Leave a Reply