• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई में राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा 21 से

Feb 19, 2015

national level wrestling at Bhilai from 21stभिलाई। भिलाई में कुश्ती के जनक वाय पी सिंह टाईगर की स्मृति में 21-22 फरवरी को राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दुनिया के जाने माने चैंपियन सुशील कुमार एवं आलंपिक में पहलवानी दिखा चुके योगेश्वर दत्त भी यहां उपस्थित रहकर न केवल पहलवानों का हौसला बढ़ाएंगे बल्कि उन्हें पहलवानी के टिप्स भी देंगे। इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन यहां 21 साल बाद हो रहा है। read more
संघ के अध्यक्ष एवं डीजी व राज्य फारेंसिक लैब के डायरेक्टर एम डब्लू अंसारी ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पहलवान वाय के सिंह के निधन के बाद से ही भिलाई से कुश्ती खत्म होता नजर आ रहा था। जिसे पुन: जीवित करने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 250 पहलवानो को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में एमपी पुलिस, यूपी पुलिस, गोरखपुर रेल्वे, बनारस रेल्वे, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाण, पंजाब हिमाचल, एवं सेना की दो टीमें सिकंदराबाद व जबलपुर व अन्य राज्यों से लगभग 20 टीमें शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय गुरु टाईगर भिलाई में नौकरी के दौरान पहलवानी सिखाया करते थे। उनके नेतृत्व में बीएसपी एवं अन्य संस्थाओं में सैकड़ों पहलवानों को नौकरी भी मिली लेकिन उनके निधन के बाद कुश्ती को भुला दिया गया।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 11 खुर्सीपार स्थित बीएसपी स्कूल मैदान को कुश्ती के लिए तैयार कर लिया गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार मैट पर कुश्ती होगी। 20 फरवरी को पहलवानों का वजन लिया जाएगा। 21 से प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खेल होगा। विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार एवं आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रमन सिंह होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता भाजपा की राष्ट्रीय महा सचिव सरोज पांडे करेंगी।
इस अवसर पर संघ के महासचिव खुशी सिंह, कोषाध्यक्ष तीर्थेश्वर तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी सिंह, सचिव रविशंकर सिंह, एवं सह कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित अन्य कार्यक र्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply