• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मूक बधिरों के बीच पहुंचे रूंगटा के स्टूडेंट्स

Feb 3, 2015

gdrcst, prayas, lions clubभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के बीएड स्टूडेंट्स के तरंग समूह द्वारा सुपेला स्थित लायंस द्वारा संचालित प्रयास मूक-बधिर शाला में एक प्रयास नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संतोष रूंगटा समूह के सीएसआर के तहत किया गया। समूह के डायरेक्टर एफ एण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कॉलेज के बीएड प्रशिक्षु भविष्य में शिक्षक बनेंगे। इनके व्यक्तित्व में मानवीय, सामाजिक तथा नैतिक मूल्यों का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। तभी ये आनेवाली पीढ़ी को उचित रूप से शिक्षा तथा मार्गदर्शन प्रदान कर पाएंगे। आगे पढ़ें
gdrcst bed college, rungta, prayasइस अवसर पर जीडीआरसीएसटी के बीएड प्रशिक्षुओं तथा लायंस मूक-बधिर शाला के बच्चों ने मिलकर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बीएड की प्रशिक्षार्थियों हेमलता व साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। प्रयास की फरहीन बानो, किरण तथा साथियों द्वारा देश भक्ति गीत पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। खुशी साहू, योगेश्वरी तथा साथियों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य की खास बात यह थी कि इसे श्रवण बाधित छात्र/ छात्राओं ने पेश किया। जीवन में संगीत का अभाव होने के बावजूद भी उन्होंने यह खूबसूरत प्रस्तुति दी।
मूक-बधिर शाला के बच्चों को उनकी विभिन्न प्रस्तुतियों के लिये पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार – खुशी साहू तथा समूह द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, द्वितीय पुरस्कार फरहीन बानो तथा साथियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति पर आधारित नृत्य तथा तृतीय पुरस्कार नर्सरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को दिया गया।
प्रयास संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र पांडे ने संस्था की कार्यशैली व गतिविधियों तथा छात्रों की अतुलनीय प्रतिभा के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा फिजीकली चैलेंज्ड बच्चों के स्पेशल स्कूल्स में शिक्षण कार्य हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेस भी चलाये जा रहे हैं।
संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन पर सभी बीएड छात्रों को बधाई दी तथा प्रयास संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर सीओओ साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला, डायरेक्टर एडमिनिस्टेंशन, प्रो. जेपी शर्मा, वाईस-प्रिंसिपल श्रीमती प्रगति शुक्ला, एएओ प्रकाश वाहने आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुरनानी ने किया। कॉलेज की प्राध्यापिकाओं श्रीमती विद्या पाटिल, श्रीमती संज्ञा पाण्डेय, श्रीमती वाणी कापसे सहित समस्त प्राध्यापकगणों, तरंग समूह के विद्यार्थियों लोकेश कुमार, हेमलता एवं साथियों की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply