• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह में व्योम का आगाज

Feb 23, 2015

vyom at rungta college, bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर), जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एवं स्पोट्र्स इवेंट व्योम 2015 का संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में रंगारंग आगाज हुआ। read moreमौके पर चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एसएम प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी डॉ. अजय तिवारी सहित समस्त डीन, विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकगण तथा स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
vyom at Santosh Rungta Group of colleges23 व 24 फरवरी को टेक्निकल इवेंट्स में क्विज, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज मेकिंग के मुकाबले हुए। कल्चरल इवेंट्स में डांस, सॉंग, बैण्ड, डिबेट कॉम्पीटीशन, टेंजर हंट आदि के मुकाबले होंगे वहीं स्पोट्र्स कॉम्पीटीशन्स में इनडोर गेम्स के अंतर्गत कंप्यूटर गेम्स, चेस, कैरम, टेबल टेनिस तथा आउटडोर गेम्स में क्रिकेट, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स तथा कबड्डी के मुकाबले होंगे।
सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में स्टूडेंट्स की खासी भीड़ रही। स्टूडेंट एक के बाद एक अपना परफॉरमेंस देते रहे। ग्रुप डांस में आरसीईटी के आयुष एवं ग्रुप द्वारा फ्यूजन डांस पर अपना जोरदार परफॉरमेन्स दिया वहीं आरईसी की शिखा पांडे एण्ड ग्रुप के छू मंतर हो जाये…. गीत पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। आरसीपीएसआर की मिताली साहू ने ढोल बाजे……. गाने पर अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरसीईटी की गार्गी एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गीत फैशन का है ये जलवा…. में छत्तीसगढ़ी लोकगीत के तड़के ने धूम मचा दी। सोलो साँग में आरसीईटी के गौतम द्वारा प्रस्तुत लव मास्कअप ….. तथा आरसीपीएसआर की निधि सिंह द्वारा प्रस्तुत अखियों के झरोखों से ने भी दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया। आरसीईटी के उज्जवल ने अपने गीत हाले दिल तुझकों सुनाता … से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप सांग में आरसीपीएसआर की अंजलि एण्ड ग्रुप ने आशायें…. गीत से दर्शकों को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया।
प्रतिभागियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनेक कलात्मक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।
व्योम का समापन तथा पुरस्कार वितरण मंगलवार 24 फरवरी को शाम 4 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के स्वास्थ्य तथा परिवार-कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा करेंगे। समापन अवसर पर सिंगर अमन त्रिखा धमाकेदार प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply