• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में इतिहास संगोष्ठी 27-28 को

Feb 25, 2015

science college durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ इतिहास परिषद का प्रथम अधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा। इसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर महाविद्यालय के विवेकानंद ऑडियो विजुअल सभागार में आयोजित समारोह में पूर्वान्ह 11 बजे करेंगेे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी करेंगे। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ एमए खान विशिष्ट अतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ इतिहास परिषद की अध्यक्ष डॉ आभा पाल भी समारोह में उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर किसान आदिवासी एवं श्रमिक आंदोलन (1850-2010) विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित है। संगोष्ठी में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व सदस्य सचिव एवं नेहरू स्मृति संग्रहालय एवं लाइब्रेरी के फेलो डॉ पीके शुक्ला मुख्य वक्तव्य देंगे। अधिवेशम में शामिल होने वाले प्रमुख इतिहासकारों में डॉ रमेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ लक्ष्मी शंकर निगम, डॉ दिनेश नंदिनी परिहार, डॉ शांता शुक्ला, डॉ केके अग्रवाल, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ ब्रजकिशोर प्रसाद, डॉ प्रभाकर गद्रे आदि सम्मिलित हैं।

Leave a Reply