• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम घोषित

Feb 23, 2015

chhattisgarh handball teamभिलाई। बीएसपी एवं छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के द्वारा एनएमडीसी कप 43वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 में 25 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छग शासन, भारतीय हैंडबाल महासंघ, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं एन.एम.डी.सी. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। read moreउक्त चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष वर्ग की टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष हैंडबाल टीम ने विगत वर्ष 42वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीयहैंडबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था।
22 फरवरी को छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा, आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (4कार्मिक) एच.आर. चौधरी, उप महाप्रबंधक डी. पी. सतपथी, सहायक महाप्रबंधक एवं बीएसपी हैंडबाल क्लब के अध्यक्ष रमेश बाबू ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम में आनंद एनएस, फिरोज अहमद खान, बीनू व्ही, सिद्धार्थ बिधुरी, फैसल अहमद खान, बिश्वजीत कलीटी (सभी सीआईएसएफ.), हरेन्दर सिंह, समृद्ध कालकर, सुनिल कुमार, कैलाश पटेल, बसंत, हरीश (सभी राष्ट्रीय हैंडबाल अकादमी), नीरज सेमल्टी, राधेश्याम सिंह यादव, राजेश कुमार (दुर्ग जिला), शाही रिजवान (बिलासपुर जिला), टीम के प्रशिक्षक बीडी करुपति एवं टीम के प्रशिक्षक एम. सुरेश कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply