• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रुंगटा जॉब फेयर के दूसरे दिन 8 कंपनियां आर्इं

May 16, 2015
rungta college job fair

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के कोहका स्थित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) कैम्पस में 15 से 23 मई तक आयोजित मेगा जॉब फेयर के दूसरे दिन युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। तीसरे दिन रविवार को रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, प्रैक्टो, इनोआयटेक, आईसीआईसीआई, बिरला सनलाईफ, कोटक-महिन्द्रा बैंक मेगा जॉब फेयर में इससे आगे के दिनों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल जैसी नामी कंपनियां कैम्पस सिलेक्शन के लिए आ रही हैं। Read more
देश की प्रतिष्ठित नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों में प्रदान किये जा रहे अवसरों का लाभ लेने भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तथा पड़ोसी राज्यों के भी युवा इन कंपनियों में रोजगार के अवसर तलाशते नजर आये। आज सुबह से ही युवाओं संतोष रूंगटा कैम्पस में उत्सवी माहौल नजर आ रहा था। ऐसे सभी युवा जो आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करा चुके थे वे निश्चिंत हो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे वहीं ऐसे युवा जो आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था वे आॅन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कैम्पस सिलेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण करते नजर आये।
रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि हमारा समूह शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु पूर्णतया प्रतिबद्ध होकर सदैव प्रयासरत रहा है। इस आयोजन के पूर्व तक हमारे समूह के समस्त कॉलेजों के 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स हमारे यहां कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आई कंपनियों के माध्यम से प्लेस हो चुके थे। इस मेगा जॉब फेयर के आयोजन का उद्देश्य राज्य के ऐसे सभी उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को अवसर प्रदान करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से रोजगार के ऐसे सुअवसर प्राप्त नहीं हो सके। मेगा जॉब फेयर में आई कंपनियां युवाओं को अधिकतम 7 लाख रूपये सालाना का पैकेज प्रदान कर रही हैं जो कि छ.ग. के युवाओं के भविष्य के लिये स्वर्णिम संकेत है।
डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि हमारे समूह का फोकस सदैव युवाओं को शिक्षण के अंतिम वर्ष में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना रहा है जिससे रोजगार की दृष्टि से भविष्य के प्रति उनमें या उनके पालकों में किसी प्रकार की आशंका न रहे तथा निश्चिंतता बनी रहे। इसके लिये हमारे यहां एक कॉमन प्लेसमेंट डिपार्टमेंट उच्च प्रशिक्षित अधिकारियों के निर्देशन में युवाओं को लगातार प्रशिक्षण प्रदान करता रहता है जिसका हमारे समूह द्वारा संचालित भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के स्टूडेंट्स को इससे पूर्व वर्ष भर हुए कॉलेज लेवल कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान भरपूर लाभ मिला। कंपनियों में युवाओं के लिये बहुत बड़ी संख्या में आवश्यकतायें हैं, ऐसे सभी युवा जो कि सब्जेक्ट नॉलेज रखते हैं तथा कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छे हैं को कंपनियां प्रिफर कर रही हैं।
पिछले दो दिनों में इन कंपनियों ने किया प्लेसमेंट
पहले दिन (शुक्रवार, 15/05/15)- आईबीएम, प्रैक्टो
दूसरे दिन (शनिवार, 16/05/15) – वैलियो, गेस्टेम्प, वेबदुनिया, रिलायंस कम्यूनिकेशन, सीएसएस कॉर्प, प्रैक्टो, इनोआईटेक, थायरोकेयर
रविवार को ये कंपनियां कैम्पस में
रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, प्रैक्टो, इनोआयटेक, आईसीआईसीआई, बिरला सनलाईफ, कोटक-महिन्द्रा बैंक मेगा जॉब फेयर में इससे आगे के दिनों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल जैसी नामी कंपनियां भी आ रही हैं।

Leave a Reply