• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रुंगटा कैम्पस में बरसेंगी नौकरियाँ

May 11, 2015

mega campus placement drive at santosh rungta group of colleges bhilaiभिलाई। संपूर्ण राज्य के विभिन्न कोर्सेस के वर्ष 2014 तथा 2015 में पास आऊट युवाओं के लिए संतोष रूंगटा कैम्पस, कुरुद रोड कोहका में मेगा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया है। 15 मई से 23 मई तक चलने वाले इस ड्राइव के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि हमारा समूह सदैव से ही राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सत्त प्रयासरत् रहा है। इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए राज्य में उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के तहत् समूह के भिलाई के कोहका स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में “मेगा जॉब फेयर” का आयोजन किया जा रहा है।
समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस जॉब फेयर में राज्य के समस्त कॉलेजों के वर्ष 2014 तथा 2015 में विभिन्न कोर्स के पास आऊट कर रहे युवा आमंत्रित हैं।  इस जॉब फेयर हेतु रजिस्ट्रेशन तथा संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क रखी गई है। मेगा जॉब फेयर हेतु संतोष रूंगटा समूह की वेबसाइट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन जारी है। मेगा जॉब फेयर हेतु आ रही विभिन्न कंपनियों द्वारा करीब 2000 शिक्षित युवाओं को 7 से 8 लाख रूपयों के उच्चतम सालाना पैकेज तथा 2.4 लाख रूपयों के एवरेज सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर्स प्रदान किये जायेंगे।
समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आईटी जायंट आईबीएम, विप्रो, एचसीएल टेलीकम्यूनिकेशन लीडर रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, ऑरटेल कम्यूनिकेशन्स, प्रायवेट बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, इंश्यूरेंस सेक्टर की बिरला लाईफ इन्श्यूरेन्स, एचडीएफसी लाईफ इन्श्यूरेन्स सहित कोर सेक्टर, टेनिकम्यूनिकेशन, आईटी, आईटी इनेबल्ड सर्विसेस, अवसर हेल्थ, बैंकिंग, मेरीन, एफएमसीजी, तथा अन्य सर्विस सेक्टर्स की कुल 32 विख्यात नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियां राज्य में अध्ययनरत् इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, साइंस एवं आईटी, आट्र्स तथा डिप्लोमा कोर्सेस कर रहे युवाओं को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर्स प्रदान करेंगी।
85 फीसदी स्टूडेंट्स हुए कैम्पस में सिलेक्ट
इस वर्ष संतोष रूंगटा समूह के करीब 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्राप्त करने में सफल रहे। युवाओं को कंपनियों द्वारा ऑफर किये गये सालाना पैकेज अधिकतम 7.50 लाख रुपयों का रहा वहीं औसत पैकेज 3.50 लाख रूपये सालाना का रहा। इस वर्ष हमारे समूह द्वारा संचालित कॉलेजों में कैम्पस प्लेसमेंट हेतु कुल 36 कंपनियां आईं। समूह के प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष कई विश्व-विख्यात कंपनियों का पहली बार कैम्पस प्लेसमेंट हेतु राज्य में एकमात्र संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित कॉलेजों में कैम्पस हेतु आगमन हुआ।

Leave a Reply