• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएसपी के बर्न यूनिट ने दिया नवजीवन

Jul 15, 2015

BSP JLN Hopital and Research Centre, bhilaiभिलाई। बीएसपी अस्पताल के बर्न युनिट विशेषज्ञों के अथक प्रयासों व विशेषज्ञता की बदौलत गंभीर रूप से जली 20 वर्षीया प्रिया को नई जिंदगी मिली है। खाना बनाते वक्त गम्भीर रूप से घायल हुई प्रिया 60 प्रतिशत तक जल चुकी थी। जलने के गहरे जख्म के साथ प्रिया को बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय, सेक्टर-9 के बर्न यूनिट में भरती किया गया। बीएसपी के बर्न विषेषज्ञों का ही कमाल है कि आज प्रिया की जिंदगी फिर से खिलखिला उठी। बीएसपी अस्पताल के बर्न युनिट के विशेषज्ञ व प्लास्टिक सर्जन डॉ अनिरुद्ध मेनेे ने प्रिया की सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर प्रिया को नई जिंदगी दी। Read More
इलाज अत्यंत ही चुनौतिपूर्ण- डॉ मेने
बर्न युनिट के विशेषज्ञ डॉ अनिरुद्ध मेनेे बताते हैं कि कुमारी प्रिया खाना बनाते वक्त गंभीर अग्नि दुर्घटना की शिकार हुई थी। जिसके चलते उनके उनके शरीर में काफी गहरे घाव हो गये थे। इसका इलाज अत्यंत ही चुनौतिपूर्ण था चूंकि इसमें इसमें मृत्यु होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। इन घावों को इन्फेक्शन से बचाना अत्यंत ही चुनौतिपूर्ण कार्य है। इस हेतु मरीज की स्पेशल ड्रेसिंग की गई जिसके चलते इन्फेक्शन कंट्रोल करना संभव हुआ। इसके उपचार के दौरान मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर त्वचा प्रत्यारोपण किया गया। इस प्रकार बर्न युनिट के डॉक्टरों के अथक प्रयासों से ही जिंदगी व मौत से जूझती प्रिया को नया जीवन मिला सका।
जीवनदायी टीम में शामिल विशेषज्ञ
प्रिया के इस चुनौतिपूर्ण इलाज को अंजाम देने वाले जीवनदायी टीम में शामिल विशेषज्ञ व प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध मेने ने जहां उपचार के दौरान मरीज का त्वचा प्रत्यारोपण कर चुनौतिपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कर मरीज के जीवन बचने में अहम भूमिका निभाई वहीं बर्न युनिट के विभागाध्यक्ष डॉ उदय तथा डॉ निरंजन साहू ने मरीज के इलाज में महती योगदान दिया। इसके अतिरिक्त इनमें प्रमुख भूमिका निभायी बर्न वार्ड के नर्सिंग सिस्टर व स्टॉफ ने। इस सहयोगी टीम में श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती ग्रेसी हिरानी, इस्माईल कुमार, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती रुथ रीना, श्रीमती सरिता बनोतिया, श्रीमती वाणी तुलसी, श्रीमती रश्मि बाला मसीह, एमडी कुमार, रुप चंद, आदि शामिल हैं।
बीएसपी अस्पताल बना सहारा. प्रिया
हाल ही में स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुई प्रिया का मानना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के डॉक्टरों ने कमाल का इलाज किया। बीएसपी अस्पताल की बदौलत ही मुझे नया जीवन मिल पाया। आज बीएसपी के उत्कृष्ट इलाज से ही मैं पुन: काम करने लायक बन सकी। बीएसपी के डॉक्टरों व स्टॉफ आदि का व्यवहार बहुत ही अच्छा था। उनके केयर के चलते ही मैं शीघ्र रिकवरी कर पायी। मैं जीवन भर बीएसपी अस्पताल की आभारी रहूंगी।

One thought on “बीएसपी के बर्न यूनिट ने दिया नवजीवन”
  1. Working with the BSP JLN H&RC has been a long cherished dream for many. And those who have been a part of it can never forget those selfless service days of one’s career.

Leave a Reply