• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में इंडक्शन प्रोग्राम

Jul 15, 2015

swaroopanand college bhilaiभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के आईक्यूएसी सेल द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय के वातावरण, स्टॉफ से परिचय कराने व उन्हें संस्था व उसके उद्देश्यों से जोडऩे के लिये इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम संयोजिका आईक्यूएसी को-आर्डिनेटर श्रीमती राखी जंघेल विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने कहा इस कार्यक्रम के द्वारा हम विद्यार्थियों के सीखने की क्रिया को रोचक व व्यवहारिक बनाना चाहते हैं। आईक्यूएसी सेल द्वारा आयोजित इंडक्षन कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विभिन्न विषय-विशेषज्ञों व रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को मूल्य-परक शिक्षा देना व शिक्षकों की क्षमताओं से परिचित कराना, जिससे विद्यार्थी को सही मार्गदर्षन मिले, जिससे उनके कैरियर को उॅचाई तक पहुॅंचाया जा सके। Read More
प्राचार्या डॉ.(श्रीमती) हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुये कहा पहले शिक्षक का कार्य केवल विषय की शिक्षा देना था, परन्तु अब शिक्षक मार्गदर्शक भी हो गया है। वह शिक्षण ही नहीं अपितु व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सलाह देते है।अपने सपनों में आपको स्वयं रंग भरना होगा। शिक्षक आपकी सहायता करेंगे। आप इस इन्डक्शन कार्यक्रम के माध्यम से अपने शिक्षकों को जाने व उनकी क्षमताओं से परिचित हो जिससे शिक्षकों का सहयोग अपने व्यक्तित्व विकास के लिये ले सकें।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी भूतपूर्व कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में महाविद्यालय की सराहना करते हुये कहा महाविद्यालय आपको पुस्तकों के बोझ से दबाकर नहीं रख रहे हैं अपितु आपके व्यक्तित्व को निखारने का अवसर दे रहे हैं। हमारे अंदर प्रतिभा छिपी रहती हैं, पर हम उसे ढूंढनेे का प्रयास नहीं करते। आज की पैकेज प्रणाली से प्रतिभा छुप सी गई हैं। मेरा लक्ष्य क्या हैं मुझे क्या बनना है यह भूल कर कितना पैकेज मिलेगा। इस पर अधिक ध्यान देते हैं आपके लिये यही समय अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने का हैं।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के द्वारा विभाग के स्टॉफ से विद्यार्थियों का परिचय कराया गया व विभागीय गतिविधियों की जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाले प्लेसमेंट कैरियर ओरिएण्टेशन कार्यक्रम व विभिन्न सेल के माध्यम से संचालित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मंच संचालन स.प्रा. श्रीमती नीलम गांधी विभागध्यक्ष वाणिज्य एवं धन्यवाद आईक्यूएसी सेल प्रभारी सप्रा राखी जंघेल ने किया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी सेल सदस्य सप्रा श्वेता भारद्वाज, स.प्रा. योगेश देशमुख, स.प्रा. दीपक सिंग, स.प्रा. श्वेता निर्मलकर सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्रायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply