• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फायनल में रूंगटा ने शंकरा को हराया

Nov 4, 2015

rungta beats shankaraभिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में आयोजित छ.ग. स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के इंटर-जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट में फायनल का मैच रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नालॉजी (आरसीइटी), भिलाई तथा श्री शंकरा टेक्नालॉजी कैम्पस, दुर्ग के मध्य खेला गया। रूंगटा की आरसीइटी की टीम ने शंकरा की एसएसटीसी की टीम को हरा खिताब अपने नाम किया।गौरतलब है कि रूंगटा की आरसीइटी की टीम जोन 1 की चैम्पियन टीम थी। आज हुए फायनल मुकाबले में रूंगटा की आरसीइटी-भिलाई की टीम ने प्रारंभ से ही विपक्षी टीम पर अपना दबाव बनाये रखा। Read Moreपहले हाफ के 26वें मिनट में आरसीइटी के टीम के आशीष लामा ने अपनी टीम के लिये गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी जो कि मैच के अंत तक बनी रही। रूंगटा की नेपाली स्टूडेंट्स से सजी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की टीम ने इंटर-जोनल टूर्नामेंट के विजय अभियान में क्वार्टर फायनल में आरआईटी, रायपुर को 3-0 से, सेमीफायनल में बीआईटी, दुर्ग को 2-0 से हराया। गौरतलब है कि सीएसवीटीयू के इंटर-जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट में 4 जोन से 2-2 टीमें अर्थात कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही थी। इनमें रूंगटा की आरसीइटी-भिलाई, आरईसी-रायपुर सहित अन्य कॉलेजों में शंकरा, सीएसआईटी, बीआईटी, आरआईटी-रायपुर, जीईसी-बिलासपुर तथा ओपीजेआईटी-रायगढ़ की टीमें शामिल हुईं। आरसीइटी की फुटबॉल टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में स्पोर्ट्स कोडिर्नेटर अमित श्रीवास्तव तथा कोच रमेशकुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के सीएसवीटीयू फुटबॉल चैम्पियन के खिताब जीतने पर रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी-डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा समस्त विभागों के डायरेक्टर्स तथा प्रिंसिपल ने हर्ष व्यक्त करते हुए आरसीइटी की फुटबॉल चैम्पियन टीम के सदस्यों को अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply