• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एनके सिंग बास्केटबाल में छग को सीधे प्रवेश

Oct 7, 2015

bhilaiभिलाई। 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित दूसरी अखिल भारतीय प्राईज मनी एनके सिंग बॉस्केटबाल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की महिला एवं पुरुष टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सीधा प्रवेश प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ महिला टीम का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शरणजीत कौर को दिया गया है। जबकि पुरुष वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किरण पाल सिंह को दिया गया है। Read More
सोनमणि बोरा (आई.ए.एस., चेयरमेन, छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ), अरविन्द जैन (मुख्य संरक्षक, छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), राजीव जैन (अध्यक्ष, छ.ग. बॉस्केटबाल संघ) ने संयुक्त रूप से बताया कि महिला टीम में शरणजीत कौर (कप्तान), पूनम चतुर्वेदी, संगीता कौर, निशा नेताम, महिमा भारद्वाज, गुलफजा अली, टी. दिव्या, पी. करुणा, विमला इक्का, एलीजाबेथ इक्का, एम. नागमणी, श्वेता सेन, टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, शशीकान्त पाण्डे (सहा. प्रशिक्षक), श्रीमती सीमा चक्रवर्ती (प्रबंधक) होंगी।
पुरुष टीम में किरण पाल सिंह (कप्तान), दिनेश मिश्रा, लोकेश शर्मा, के. शिव कुमार, पी. राजेश, रुद्रप्रताप सिंह, रजत श्रीवास्तव, अमित राय, गजेन्द्र साहू, जतिन प्रसाद, विनय जनबन्धु, सोनु सिंह टीम के मुख्य प्रशिक्षक आर.एस. गौर तथा प्रबंधक सी.के. सिंह होंगे।
इस अवसर पर कमल सिंघल (अध्यक्ष, बी.एस.पी. बॉस्केटबाल क्लब एवं उप महाप्रबंधक सी.ई.डी., बी.एस.पी.), राजेश पटेल (महासचिव – छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), साजी टी. थामस (चेयरमेन, छ.ग. सिलेक्शन कमेटी), इकबाल अहमद खान एवं सरजीत चक्रबर्ती (दोनों प्रशिक्षक छ.ग. बालिका टीम), आर.एस. गौर (प्रशिक्षक छ.ग. पुरुष टीम), शशीकान्त पाण्डे आदि उपस्थित थे।
छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि महिला वर्ग में कुल चार टीमें, छत्तीसगढ़, पूर्वी रेल्वे, कोलकाता, नार्थ फ्रन्ट रेल्वे, गुवाहाटी, मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही है। जबकि पुरुष वर्ग में भारतीय नेवी, दक्षिण पूर्व रेल्वे, पश्चिम रेल्वे (रतलाम), पूर्वी रेल्वे (कोलकाता), सहित 10 टीमें भाग ले रही है।
छत्तीसगढ़ टीम के साथ राजेश राठौर (जांजगीर), आर. रेजीन एवं परशराम एवं शशीकान्त पाण्डे (तीनों भिलाई) (तीनों ए क्लास निर्णायक) को भी स्पर्धा में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply