• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फ्यूटेक आईटी देगा रियायती एजुकेशन

Dec 6, 2015

IT Educationभिलाई। सेक्टर-10 जोनल मार्केट में फ्यूटेक आईटी एजुकेशन का शुभारंभ शनिवार को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनपी दीक्षित ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आईटी का लगातार बढ़ता क्षेत्र न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करता है बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। फ्यूटेक के सेन्टर डायरेक्टर अफसा शकील खान, शकील अनवर खां एवं रिया वर्मा ने बताया कि सेन्टर में 3 माह से लेकर 12 माह तक के सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। यह केन्द्र इनफरमेशन टेक्नोलॉजी एवं रिसोर्स सेन्टर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट की भी सुविधा होगी। Read More
IT Education bhilaiउन्होंने बताया कि केन्द्र गरीब एवं वंचित तबके के लिए एक वरदान साबित होगा। यहां बहुत कम फीस में उन्हें मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा। बीपीएल अभ्यर्थियों को फीस में काफी छूट मिलेगी। इस अवसर पर डॉ सलीम सर, बालाजी केमेस्ट्री, किरण मैम, रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर प्रमोद बल्लेवार, आलोक सर, नीलम चिन्ना केशवलू, रफी मिरजा, मो. जफर हुसैन, अमित जैन, हमीद खोखर, डॉ युनुस, खालिद हुसैन, विमल मारकंडे, नवाब अली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply