• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शारदा विद्यालय के बच्चों ने बिखेरे संस्कृति के रंग

Dec 7, 2015

Ramshila sahuभिलाई। शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित शारदा विद्यालय, रिसाली सेक्टर, भिलाई में उमंग 2015 के तहत दसवें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाला प्रांगण में सम्पन्न हुआ। उमंग 2015 श्रृखंला की इस कड़ी में प्री-प्राइमरी से हायर विभाग तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रोचक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही गत सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। विशेष शैक्षणिक उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को नगद धनराशि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रमशीला साहू (मंत्री, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग), अध्यक्ष डॉ. दयाराम साहू ( पूर्व विधायक गुंडरदेही, दुर्ग) तथा विशेष अतिथि के रूप में आरटी रामचन्द्रन (अध्यक्ष शंकरा एजुकेशन सोसायटी) उपस्थित थे। Read More
मुख्य अतिथि रमशीला साहू ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा बच्चे विद्यावान, गुणवान व धनवान बने। ऐसी प्रेरणा माता पिता के साथ शिक्षकों को भी देनी चाहिए तभी हमारे बच्चे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
अध्यक्ष डॉ. दयाराम साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। श्री साहू ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ शारदा विद्यालय में कला एवं संस्कृति का ज्ञान दिया जाना सराहनीय है।
इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने स्वागत भाषण दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यालय की योजनाओं का विस्तृत स्वरूप पालकों को बताया तथा विद्यालय एवं विद्यार्थियों की प्रगति से जुड़े मूलभूत तथ्यों से सबको परिचित कराया। विद्यालय के चेयरमैन विपिन ओझा ने भी स्नेह सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएॅं देते हुए विद्यार्थियों की चातुर्दिक उन्नति से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए। वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय प्रिंसिपल गजेन्द्र भोई ने प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना तथा नन्हे-मुन्नों के द्वारा आकर्षक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। बेजुबान जानवरों के दुख को दर्शाने वाले मुर्गी डांस ने तथा अघोरियों की योगसाधना ने सबको द्रवित कर दिया। छत्तीसगढ़ी डांस तथा भोजपुरी रिमिक्स ने माहौल को रंगों से भर दिया।
प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम की खूब सराहना हुई। बच्चों की आकर्षक वेशभूषा के साथ दी गई शानदार प्रस्तुित को लेकर अभिभावक गण बहुत उत्साहित रहे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संस्कृति तथा मनोरंजनों का तालमेल बनाये रखा।
इस अवसर पर वैशाली नगर शिक्षण समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल जोशी, मैनेजर ममता ओझा, राजेश वर्मा, रामधर शर्मा, हेड मिस्ट्रेस स्मृति मनोज, किड्स इंचार्ज पूजा बब्बर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा टाटिया एवं मनोज पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply