• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम

Dec 10, 2015

rungta-personality-developmentभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी में 2-दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रोग्राम के दो दिवसों के दौरान उपस्थित गेस्ट स्पीकर आईसीएफएआई के संजय अशटकर द्वारा कॉलेज के बीबीए, बीकॉम, बीसीए तथा बीएससी स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया तथा विषय संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की। Read More
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व तथा आत्मविश्वास के विकास संबंधी था।
प्रोग्राम के प्रथम दिवस में आप निगेटिव थिंकर हैं या नहीं है इसे कैसे जानेंगे? किस प्रकार कोई व्यक्ति निगेटिव थॉट्स को अपने ऊपर हावी न होने देकर पॉजीटीव थॉट्स के साथ जीवन में सफलता हासिल कर सकता है? द्वितीय दिवस में आयोजित सेशन में ग्रुप डिस्कशन के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा किये जाने वाले तथा न किये जाने वाले उपायों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर (एडमिन) साइंस कॉलेजेस प्रो. जे.पी. शर्मा, मैनेजमेंट विभाग की हेड श्रीमती नेहा सोनी, फरहत अंजुम, अजय सिंह सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा फैकल्टीज़ उपस्थित थे।

Leave a Reply