• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह की मुक्ता को यंग साइंटिस्ट अवार्ड

Mar 11, 2016

santosh rungta groupभिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) की असिस्टेंट प्रोफेसर मुक्ता अग्रवाल को छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (सीजीकॉस्ट), रायपुर तथा बिलासपुर विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा आयोजित 14वीं छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस, 2016 में टेक्निकल साइंसेस (फार्मेसी) स्ट्रीम के अंतर्गत फॉर्मूलेशन एण्ड डेवलपमेंट ऑफ डॉम्पेरिडोन लोडेड सेल्फ-माइक्रो इमल्सिफायिंग ड्रग डिलिवरी सिस्टम विषय पर इनके प्रस्तुत शोध-पत्र के लिये यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। बिलासपुर युनिवर्सिटी, बिलासपुर (छ.ग.) में हुए उपरोक्त दो-दिवसीय आयोजन में कुल 16 स्ट्रीम्स में 170 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये थे। Read Moreइसमें मुक्ता अग्रवाल के शोध कार्य को टेक्निकल साइंसेस स्ट्रीम के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिये चुना गया। यंग साइंटिस्ट अवार्ड के रूप में मुक्ता को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट तथा रूपये 21,000/- का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। उपरोक्त 2-दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस के मुख्य अतिथि छ.ग. शासन के उच्च तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय तथा समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. शासन के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल थे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के ही एक अन्य फैकल्टी डॉ. अमित अलेक्जेण्डर को भी यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त हो चुका है।
भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन ने मुक्ता को इस सफलता हेतु बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं मुक्ता ने सफलता हेतु मिले मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन हेतु संतोष रूंगटा प्रबंधन, प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन, फैकल्टी डॉ. अमित अलेक्ज़ेण्डर सहित समस्त फैकल्टीज़ तथा सहयोगियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply