• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आइसेक्ट केन्द्रों में कम्प्यूटर समर कोर्स प्रारंभ

Apr 8, 2016

AISECTडिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में छूट
भिलाई (संडे कैम्पस)। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत अध्ययन केन्द्र आईसेक्ट बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर (वैशाली नगर) एवं सिटी ऑफिस आईसेक्ट सुपेला उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर समर कोर्स 2016 के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ है। Read More
आईसेक्ट उप जिला प्रबंधक जिला दुर्ग अरविंदर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर समर के लिए विशेष कोर्स तैयार किया गया है जिसमें पांच अलग-अलग समूह बनाए गए हैं। कक्षा पहली से पंाचवी, कक्षा छठवीं से आठवीं, कक्षा नवमी से बारहवीं, कालेज एंव अभिभावक (सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय में कार्यरत व्यक्ति) के लिए समूह है। स्कूल विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम ज्यादा उपयोगी है। सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा कापी, पेन, बैग, नोट्स, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। प्रशिक्षण पश्चात् संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी है। साथ ही संस्था में संचालित होने वाले विश्वविद्यालय के विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा एवं लघु अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क में 15 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

Leave a Reply