• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

18वां महाराष्ट्र दिवस समारोह आज

May 15, 2016

maharashtra-diwasओपन एयर थियेटर में होगा रंगारंग आयोजन
भिलाई। 1999 में शुरू हुई महाराष्ट्र दिवस समारोह की शृंखला अनवरत जारी है। इस वर्ष यह आयोजन रविवार 15 मई को ओपन एयर थिएटर में किया गया है। महाराष्ट्र दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष राजेश सावने, महासचिव श्रीमती अमिता बिसारे, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुभूति भाखरे ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि महाराष्ट्र दिवस समारोह यहां समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत 41 विभिन्न संगठनों का यह सामूहिक प्रयास है। Read More
अध्यक्ष श्री सावने ने बताया कि इन सभी संगठनों द्वारा महाराष्ट्रीय परिवारों को एकजुट कर उनकी गतिविधियों को रेखांकित करने के लिए ही इस आयोजन की शुरुआत की गई थी। हमारा उद्देश्य था कि लोगों को अपने समाज द्वारा किए जा रहे जनहित कारी प्रकल्पों की जानकारी सबको हो। वे एकजुट होकर अपनी लोक संस्कृति, लोक कला को पुष्ट कर सकें।
इस वर्ष कार्यक्रम को रंगारंग स्वरूप देने के लिए महाराष्ट्र से सांस्कृतिक कार्यक्रम को आमंत्रित किया गया है जो लावणी, कोली, ढांगरी गज, डिण्डी, काला आदि लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही भिलाई के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply