• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज में योग शिविर सम्पन्न

Jun 23, 2016

shankaracharya-mahavidyalayभिलाई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह प्रात: 7.00 बजे से, योग आश्रम मुंगेर बिहार से प्रशिक्षित एवं ज्ञान दर्शन योगाश्रम सेक्टर-10, भिलाई की योग प्रशिक्षिका श्रीमती तनुश्री सरकार द्वारा किया गया।  श्रीमती तनुश्री सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत की पहचान योग द्वारा पूरे विश्व में है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने योग को जीवन से जोडऩे के लिए कहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि योग द्वारा हम संभावनाओं को संभव बनाते हैं। इसके द्वारा शारीरिक एवं मानसिक संवृद्धि आती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने किया। समापन समारोह का शुभारंभ शांतिपाठ तथा प्रार्थना के द्वारा किया गया एवं योग करने से पूर्व अपनायी जाने वाली सावधानियां भी बताई गई तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के तहत सभी ने योग किया। कार्यक्रम का अंत शांतिपाठ द्वारा किया गया। इसमें महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Leave a Reply