• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फल-फूल के सस्ते पौधे उपलब्ध

Jul 2, 2016

nurseryदुर्ग। फलों एवं फूलों की खेती में रूचि रखने वाले लोगों के लिए दुर्ग जिले में उद्यानिकी विभाग की रोपणियों में काफी कम दर पर पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। जिले में तीन शासकीय उद्यान रोपणी केन्द्र रूआबांधा, अहेरी एवं अटारी में संचालित है। इन रोपणियों में कलमी के अंतर्गत आम, नींबू, आंवला, अमरूद, लीची, काजू, नासपत्ती, बेर के पौधे उपलब्ध है। इसी तरह बीजू के अंतर्गत अमरूद, नींबू, कटहल, पपीता, सीताफल, जामुन, बेल, करौंदा एवं मुनगा के पौधे, रूट स्टाक के अंतर्गत आम, आंवला, काजू, बेर, सोभायान के अंतर्गत अशोक, गुलाब, प्रोटन, मौसमी पुष्प, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस, वानिकी के अंतर्गत नीम, करण, बांस, कम्हार के पौधे उपलब्ध है। इसमें से शासकीय उद्यान रोपणी रूआबांधा में 8633, शासकीय उद्यान रोपणी धमधा में 19268, शासकीय उद्यान रोपणी पाटन में 40405 पौधे उपलब्ध है। यह भी उल्लेखनीय है कि मनरेगा के अंतर्गत नि:शुल्क वितरण हेतु इन तीनों रोपणियों में 5 लाख 85 हजार 950 पौधे उपलब्ध है। शासकीय उद्यान रूआबांधा में आंवला के 96049 पौधे, सीताफल के 58675, मुनगा के 1601 एवं अन्य प्रकार के 45930 पौधे उपलब्ध है। इसी तरह शासकीय उद्यान अहेरी में आंवला के 45379, सीताफल के 57225, मुनगा के 11387 एवं अन्य प्रकार के 27330 पौधे उपलब्ध है। शासकीय उद्यान अटारी में आंवला के 177065 पौधे, सीताफल के 20168, मुनगा के 36141 पौधे उपलब्ध है। इसके अलावा अमरूद, करौंदा, नीम और कटहल के भी पौधे उपलब्ध है।

Leave a Reply