• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिवाक्ष ने राष्ट्रीय तैराकी में जीते 5 पदक

Jul 9, 2016

shivaksh-sahu1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक
भिलाई। कर्नाटक तैराकी संघ द्वारा भारतीय तैराकी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित 43वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी में छत्तीसगढ़ के शिवाक्ष साहू ने एक स्वर्ण सहित 5 पांच जीतकर अपना परचम लहराया। यह छत्तीसगढ़ का अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के षिवाक्ष साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित व्यक्तिगत रुप से सबसे अधिक कुल 5 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शिवाक्ष साहू ने 100 मीटर बटर फ्लाई में कांस्य पदक हासिल किया।
शिवाक्ष ने 200 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण, 200 मीटर फ्री स्टाईल तथा 200 मीटर फ्री स्टाइल मेडले तथा 400 मीटर मेडले में रजत पदक जीता। 100 मीटर बटर फ्लाई में उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।
शिवाक्ष को इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महासचिव बलदेव सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन के चेयरमेन मुकेश गुप्ता, आईपीएस, अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के सचिव बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ व्हॉलीबाल संघ के सचिव मो. अकरम खान, छत्तीसगढ़ बॉस्केटबाल संघ के सचिव राजेश पटेल, छत्तीसगढ़ बैडमिन्टन संघ के सचिव संजय मिश्रा, छत्तीसगढ़ बिलियड्र्स एवं स्नूकर संघ के महासचिव अश्वनी महेन्द्रू, छत्तीसगढ़ जूडो संघ के सचिव अरुण द्विवेदी, छत्तीसगढ़ स्क्वैश संघ के सचिव डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के कार्यालय एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन के सचिव सहीराम जाखड़, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (कार्मिक) एचआर चौधरी, भिलाई इस्पात प्रबंधन, छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त खेल के पदाधिकारीगण ने इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply