• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण को सहेजने की सीख दे रहा सीएसआईटी

Aug 30, 2016

csitदुर्ग। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम ”लॉंगेस्ट वाकाथॉन फॉर ट्री प्लान्टेशनÓÓ के जरिये दर्ज कराने हेतु नागपुर से रायपुर तक पदयात्रा कर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण कर देश को हरा भरा बनाने के संदेश देते हुए नागपुर से आए आठ सदस्यीय विद्यार्थियों के समूह ने सीएसआईटी का भ्रमण किया, और सीएसआईटी कैम्पस में अपने उद्देश्यों के अनुरूप पांच वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर (एडमिन), प्राचार्य, लेखा अधिकारी, क्रीडा अधिकारी, एनएसएस प्रभारी, कॉरपरेट रिलेशनस मैनेजर, फैकल्टी मैम्बर्स एवं विद्यार्थीगण ने नागपुर से पदयात्रा कर आये विद्यार्थी समूह का स्वागत करते हुए उन्हें पौधा रोपण करने में सहयोग किया। नागपुर से रायपुर पदयात्रा कर रहे आठ सदस्य समूह ने सीएसआईटी के युवा चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा को पर्यावरण के प्रति लगाव की प्रशंसा की साथ ही साथ सीएसआईटी कैम्पस में लगे विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के पेड़- पौधे एवं अन्य वृक्षों एवं हरियाली को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये।

Leave a Reply