• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रत्येक स्कूली बच्चे का बनेगा आधार कार्ड

Aug 17, 2016

collector-R-shangitaदुर्ग। जिला कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने जिले के सभी स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ये आधार कार्ड जिले के सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में बनाए जाने हैं। आधार कार्ड बनवाने हेतु जहां पांच वर्ष के कम उम्र तक के बच्चों का एक बार फिंगरप्रिंट लिया जाता है। उसी तरह उन सभी बच्चों का जिनकी उम्र 15वर्ष हो जाती है, उनका एक बार फिर से फिंगर प्रिंट लिया जाता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जहां सभी शासकीय स्कूलों के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें वहीं जिले के सभी निजी स्कूलों को भी निर्देशित करें कि वे अपने-अपने स्कूलों के शत-प्रतिशत् बच्चों का आधार कार्ड शीघ्र से शीघ्र बनवाएं।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ये निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम भिलाई के कमिश्नर नरेन्द्र दुग्गा, अपर कलेक्टर के.के. अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग के साथ-साथ नगरीय निकायों के अधिकारियों से प्रस्तावित वृक्षारोपण के स्थानों तथा लगने वाले पौधों की सूची चाही है तथा वृक्षारोपण के कार्य को शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत अधिकारियों को सौंपे गए स्कूलों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन निर्धारित अवधि 30 अगस्त के पहले तक कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सभी स्कूली बच्चों और आंगनबाडिय़ों केे नन्हें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे बच्चों जिनके ऐसे परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पहचानी गई है, के बेहतर ईलाज कराने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को यह निर्देशित किया कि जब भी चिकित्सकों की टीम स्कूल या आंगनबाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे, उस समय वे स्कूल और आंगनबाडिय़ों में शत्-प्रतिशत् बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा इसके लिए पालकों से समन्वय भी बनाकर रखें। कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी को स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए तथा इस कार्य के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को शहर में आने वाले तथा बिकने दूध की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply