• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

योजनाओं को करीब से देखने का मिला मौका

Aug 3, 2016

दुर्ग। विकास और योजनाओं से रू-ब-रू कराने के लिए शुरू की गई हरियर छत्तीसगढ़ योजना नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों के लिए एक नया अनुभव और सुखद अनुभूति को लेकर आई है। धमधा विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधियों को इस योजना के तहत पिछले सप्ताह नया रायपुर पहुंच कर विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को नजदीक से देखने और समझने का मौका मिला। भ्रमण कार्यक्रम के बाद वापस गांव लौटे विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत चीचा कीे सरपंच श्रीमती गिरिजा बाई चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें एक साथ सरकार की इतनी विविध और उत्कृष्टता भरी योजनाओं को देखने का मौका मिला है, यहां आकर उसे बहुत अच्छा लगा। कई ऐसे दृश्य व स्थान है, जिसे उन्होंने कभी देखा नहीं था, उसे देखने और मुखातिब होने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सही मायने में छत्तीसगढ़ राज्य देश के विकास का केन्द्र बन रहा है। उन्होंने यहां विधानसभा, कृषि विश्वविद्यालय, बाटनिकल गार्डन देखना काफी अच्छा लगा। ग्राम पंचायत सुखरीकला की सरपंच श्रीमती ललिता वर्मा ने कहा कि पहली बार रायपुर आने पर पता चल सका है कि छत्तीसगढ़ में विकास की धारा तेजी से बढ़ी है। छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में इस तरह का भी विकास हुआ है, उन्हें मालूम नहीं था। हरियर छत्तीसगढ़ योजना के माध्यम से नई राजधानी नया रायपुर सहित अनेक स्थानों का भ्रमण करने का पहली बार अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हरियर छत्तीसगढ़ योजना से सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ भ्रमण करने और विकास को समझने का मौका मिला है और प्रदेश के सभी विकासखण्ड के सरपंचों, पंचों को एक साथ एक मंच पर आने का भी अवसर मिला है।

Leave a Reply