• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लोगों से अच्छे से पेश आएं अधिकारी : कलेक्टर

Aug 3, 2016

दुर्ग। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात की नसीहत भी दी कि वे अपने कार्य के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ व्यवहार और आचरण को सही रखें तथा धैर्यपूर्वक और शांति से दूसरों की बातें सुनें तथा अगर वे कार्य नहीं भी कर सकते हैं तो उन्हें वास्तविकता तथा नियमों की जानकारी देते हुए विनम्रतापूर्वक मना करें। बैठक में यह भी बताया गया कि स्कूलों में प्रथम सप्ताह स्वच्छता के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी ने बताया कि हाल ही में मारूति कंपनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु केम्प लगाया गया था। इसमें 36 युवाओं का चयन हुआ है। कलेक्टर ने इस कार्य की तारीफ की। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से नि:शुल्क गैस कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली और इस योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक नागरिकगण इस योजना से लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply